Azamgarh News: Shri Pranjeev Saxena आयुक्त रेल संरक्षा पूर्वोत्तर रेलवे परिमंडल द्वारा 04-05 अक्टूबर 24 को मऊ-शाहगंज रेलखंड के शाहगंज-दीदारगंज मार्ग-खोरोसों मार्ग 21.06 किलोमीटर रेलमार्ग दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का संरक्षा परीक्षण के साथ ही स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
Azamgarh News: 4,5 अक्टूबर को मऊ-शाहगंज की डुब्बल लाइन का होगा ट्रायल
जल्द ही खोरोसों रोड से सरायमीर फरिहा के बीच शेष लगभग 20 किलोमीटर रेल दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की परियोजना भी पूरी हो जाएगी।