Azamgarh News: लाटघाट। सगड़ी तहसील के देवरांचल में घाघरा नदी का जलस्तर तीन दिनों से लगातार घट रहा है, इसके साथ ही कटान भी तेज हो गई है। किसानों के खेत व मकान नदी में समाते जा रहे हैं। तटवर्ती गांवों के लोग कटान से भयभीत हैं। झगरहवा बस्ती घाघरा की कटान के मुहाने पर खड़ी है।
Azamgarh News: इसमें बादामी, प्रेमशीला, प्रसूति, रामकरन, वीरेंद्र, केडी चंद, मेघू, प्रसाद, राजनाथ, रामकृपाल, सहदुल, रामप्रसाद, लीलावती, गुलाब, शाहदुर, रेखा, इंद्रेश, महेंद्र, राजेंद्र, हनुमान, गुल्लू, अंगद, रामचंद्र, साधू, राजकुमार, कन्हैया आदि कटान की जद में हैं। वहीं सहबदिया गांव में कटान के चलते लोग भूमिहीन हो रहे हैं।
Azamgarh News: तीन दिनों से घट रही घाघरा, कटान तेज
Azamgarh News: परसिया गांव के जोखन पटेल, विनोद पटेल, इंदल पटेल, विंध्याचल, झिलनऊ, बल्लू, राजू, हरिंदर, लालचंद व रामलाल पटेल, श्यामलाल, बृजलाल, भजुराम पटेल की जमीन नदी में समा रही है। इससे किसान भूमिहीन हो रहे हैं। तहसील प्रशासन ने आपदा राहत कोष से किसानों की कटी जमीन का मुआवजा सीधे किसानों के खाते में भेज दिया है। Amarujala
Azamgarh News: सगड़ी के तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने बताया कि जिन 67 किसानों की जमीन कटी है उनके खाते में पैसा भेज दिया गया है। स्थानीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर खसरा खतौनी की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। इसी आधार पर उन्हें पैसा उपलब्ध करा दिया गया। 67 किसानों के खाते में कुल 336110 रुपये भेजे गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि 50 से अधिक किसान ऐसे हैं जिनकी जमीन कटी है और मुआवजा नहीं मिला है। गांव के जोखन, श्रीराम, विनोद आदि ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीण एसडीएम व तहसीलदार से कटी हुई जमीन की शिकायत करेंगे तथा उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।