Site icon Rozana News 24×7

Azamgarh News: बिजली कटौती और लो वोल्टेज से मिलेगी निजात

Azamgarh News

Azamgarh News: बिजली कटौती और लो वोल्टेज से मिलेगी निजात

Azamgarh News: आजमगढ़ (रोज़ाना न्यूज़): नए बिजनेस प्लान के तहत 846 लाख से दो विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके लिए विद्युत निगम के अधिकारी महाराजगंज के महुवी और बिलरियागंज के बनकट में जमीन की तलाश कर रहे हैं। जमीन मिलते ही उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे करीब 25 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती, ट्रिपिंग, ओवरलोड और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

Azamgarh News: विद्युत सब स्टेशन सरदहां से लगभग 15 हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। उपकेंद्र पर पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा है। वहीं, विद्युत उपकेंद्र पटवध से लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। यहां पर भी पांच MBA का ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उपभोक्ताओं के सापेक्ष उपकेंद्र पर पॉवर परिवर्तक की क्षमता कम होने से दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को आए दिन ट्रिपिंग, ओवरलोड, लो वोल्टेज की समस्या से जुझना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र के लोग काफी समय से नया उपकेंद्र स्थापना की मांग कर रहे थे।

Azamgarh news will get relief from power cuts and low voltage

Azamgarh News: जनता की समस्याओं को देखते हुए विभाग की तरफ से नए बिजनेस प्लान में महाराजगंज के महुवी में 366 लाख और बिलरियागंज के बनकट में 480 लाख की लागत से पांच- पांच एमबीए के दो नए उपकेंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से मिलकर जमीन की तलाश कर रहे हैं। जमीन मिलते ही वि्द्युत उपकेंद्रों का निर्माण शुरू हो जाएगा। Amarujala

ये भी पढ़ें…

Exit mobile version