Site icon Rozana News 24×7

Dehri Toll Plaza: वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर ढेरही के टोल प्लाजा का विरोध, सड़क पर उतरे किसान

Dehri Toll Plaza

Dehri Toll Plaza: वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर ढेरही के टोल प्लाजा का विरोध, सड़क पर उतरे किसान

Dehri Toll Plaza: वाराणसी-आजमगढ़ रूट के बलिरामगंज ढेरही में टोल टैक्स शुरू होने को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार को भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं।

Dehri Toll Plaza:

Dehri Toll Plaza: टोल प्लाजा ढेरही टोल टैक्स लगाए जाने को लेकर रविवार को किसानों ने वृहद आंदोलन किया। इस दौरान जौनपुर और वाराणसी समेत आसपास के सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। दानगंज बाजार से टोल प्लाजा तक पैदल जुलूस निकालकर ‘रोड नहीं तो टोल नहीं’ का नारा लगाते हुए टोल का विरोध किया गया।

किसानों का कहना है कि जौनपुर में 17 किलोमीटर तक सड़क नहीं बनी है। सड़कों पर गड्ढे हैं। यातायात प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों से टोल वसूला जा रहा है। ऐसे में किसानों ने इसका विरोध करते हुए टोल बंद करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें …

Exit mobile version