0 0 lang="en-GB"> Google New Policy: 20 सितंबर से बंद हो जाएंगे ये Gmail अकाउंट, तुरंत निपटा लें ये काम -
Site icon

Google New Policy: 20 सितंबर से बंद हो जाएंगे ये Gmail अकाउंट, तुरंत निपटा लें ये काम

Google New Policy

Google’s new policy: These Gmail accounts will be closed from September 20, finish these tasks immediately

Read Time:6 Minute, 35 Second

Google New Policy 2024: गूगल ने निष्क्रिय अकाउंट्स पर सख्त कदम उठाया है. गूगल की नई अकाउंट डिलीट पॉलिसी 20 सितंबर से लागू हो रही है. इस पॉलिसी के तहत ऐसे जीमेल अकाउंट बंद किए जा रहे हैं, जो 2 साल से एक्टिव नहीं हैं. इसका असर गूगल के सभी प्रोडक्ट जैसे गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज पर देखने को मिलेगा.

Google New Policy 2024: अगर आप गूगल के स्वामित्व वाले जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि गूगल निष्क्रिय अकाउंट पॉलिसी लागू कर रहा है. गूगल की नई पॉलिसी 20 सितंबर 2024 से लागू हो रही है. मतलब, गूगल की नई पॉलिसी आज से करीब 3 दिन बाद प्रभावी हो जाएगी. इस पॉलिसी के तहत हजारों जीमेल अकाउंट बंद हो जाएंगे. ऐसे में गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Google New Policy: कौन से Gmail अकाउंट बंद होंगे

गूगल ऐसे जीमेल अकाउंट बंद करेगा, जो काफी समय से एक्टिव नहीं हैं. रिपोर्ट की मानें, तो पिछले 2 साल से निष्क्रिय गूगल अकाउंट बंद किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, जो काफी समय से इनएक्टिव है तो उसे बंद किया जा सकता है। अकाउंट बंद करने से पहले जीमेल यूजर्स को गूगल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है, ताकि जीमेल यूजर्स समय रहते अपना डेटा सुरक्षित कर सकें।

ऐसे सेव करें अपना जीमेल डेटा

गूगल अकाउंट क्यों बंद किए जा रहे हैं?

Google New Policy: गूगल का कहना है कि लंबे समय से निष्क्रिय पड़े जीमेल अकाउंट हैकिंग की वजह बन सकते हैं। साथ ही कंपनी का कहना है कि निष्क्रिय अकाउंट की वजह से गूगल के सर्वर का स्टोरेज बढ़ जाता है। यही वजह है कि कंपनी निष्क्रिय जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रही है। गूगल ने साफ कर दिया है कि बंद होने वाले अकाउंट में पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट शामिल हैं। गूगल का नया नियम स्कूल और बिजनेस अकाउंट पर लागू नहीं होगा। Google New Policy 2024

ऐसे बंद होंगे Gmail अकाउंट

गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल चरणबद्ध तरीके से निष्क्रिय अकाउंट को बंद करेगा। इसकी शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है। मतलब पहले चरण में कुछ अकाउंट बंद किए जाएंगे। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जीमेल अकाउंट बंद करने से पहले आपके गूगल अकाउंट या रिकवरी मेल पर मैसेज आएगा कि आपका जीमेल अकाउंट 2 या उससे ज्यादा साल से बंद होने की वजह से बंद किया जा रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर 2024 को गूगल इनएक्टिव पॉलिसी की वजह से बड़े पैमाने पर गूगल अकाउंट बंद किए गए थे। Google New Policy

Google New Policy: कौन सा जीमेल अकाउंट निष्क्रिय माना जाएगा?

Google New Policy: किस परिस्थिति में जीमेल अकाउंट निष्क्रिय माना जाएगा? इस बारे में गूगल की ओर से जानकारी दी गई है। गूगल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, अगर आपने पिछले 2 सालों में कोई मेलिंग नहीं की है या अपने मेल से कोई मेल नहीं भेजा है, तो उसे सक्रिय माना जाएगा। इसके अलावा अगर आपने गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नहीं किया है या यूट्यूब वीडियो नहीं देखे हैं, तो ऐसे जीमेल अकाउंट को भी निष्क्रिय माना जाएगा। अगर आपने गूगल फोटो से कोई फोटो नहीं भेजी है या कोई ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो उस स्थिति में भी आपका जीमेल अकाउंट निष्क्रिय माना जाएगा। अगर आप एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि पिछले 2 सालों में दोनों अकाउंट का इस्तेमाल किया गया हो।

Google New Policy: Gmail में आ गया है गूगल जेमिनी! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें अपना जीमेल अकाउंट एक्टिव
  1. अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. जीमेल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए,
  3. गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करें
  4. जीमेल से मैसेज भेजें और रिसीव करें।
  5. गूगल ड्राइव पर डॉक्यूमेंट अपलोड करें। साथ ही उसमें लॉग इन करें।
  6. गूगल फोटो पर कुछ फोटो अपलोड करके अकाउंट को एक्टिव रखा जा सकता है।
  7. यूट्यूब वीडियो का उपयोग करके भी जीमेल को सक्रिय रखा जा सकता है।

Read More

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version