Site icon Rozana News 24×7

Special Trains List: दशहरा-दिवाली से पहले इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway

Indian Railway: Big news for railway passengers! 8 trains cancelled, 17 trains routes changed, check immediately before travelling

Special Trains List: पूर्व मध्य रेलवे के CPRO सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन यानी 2 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। आइए जानते हैं इन ट्रेनों का ठहराव और समय सारिणी।

Special Trains List: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और देश के अलग-अलग बड़े शहरों में रोजी-रोटी कमाने गए लोग नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा में भाग लेने के लिए अपने घर लौटने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे इन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही पटना-नई दिल्ली और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है।

Special Trains List: Special trains will run on this route before Dussehra-Diwali, see stoppage and time schedule

Special Trains List: इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी त्योहारों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूरी जानकारी यहां देखें. Special Trains List

ट्रेन संख्या 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल – यह स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी, जो 02.35 बजे मुरादाबाद, 03.20 बजे चंदौसी, 09.25 बजे लखनऊ, 14.35 बजे गोरखपुर, 18.25 बजे छपरा और 19.55 बजे हाजीपुर रुकेगी।

Special Trains List: वापसी में गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल- यह स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर 23.50 बजे हाजीपुर, अगले दिन 01.35 बजे छपरा, 05.05 बजे गोरखपुर, 11.50 बजे लखनऊ, 18.50 बजे चंदौसी तथा 20.20 बजे मुरादाबाद होते हुए 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस गाड़ी में 16 एसी तृतीय श्रेणी तथा 02 जनरेटर सह लगेज यान कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

इन क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में होगा विस्तार

▪️ट्रेन संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन में विस्तार करते हुए इसे सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर 30 अक्टूबर 2024 तक पटना से चलाया जाएगा।

▪️ट्रेन संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल के परिचालन में विस्तार करते हुए इसे सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर 31 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली से चलाया जाएगा।

▪️ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन में विस्तार करते हुए इसे अब 21 अक्टूबर 2024 तक मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन चलाया जाएगा।

▪️ट्रेन संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल के परिचालन में विस्तार करते हुए इसे अब 22 अक्टूबर 2024 तक आनंद विहार से प्रतिदिन चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें…..

Exit mobile version