Site icon Rozana News 24×7

Train Accident: पंजाब में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 2 लोको पायलट घायल

Train Accident

Train Accident Major rail accident in Punjab, two goods trains collided, 2 loco pilots injured

Train Accident: पंजाब के सरहिंद में माधोपुर के पास आज सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए।

Train Accident: पंजाब के सरहिंद में माधोपुर के पास आज सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Train Accident: मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरी पटरी पर पलट गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया। Train Accident

Train Accident: 2 लोको पायलट घायल

अधिकारी ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए। फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि विकास कुमार के सिर में चोट लगी है और हिमांशु कुमार की पीठ में चोट लगी है। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। Train Accident

ये भी पढ़ें …

Exit mobile version