Site icon Rozana News 24×7

UP Madarsa Board Result 2024: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट 30 मई को, इस लिंक से करें चेक

UP Madarsa Board Result 2024

madarsaboard.upsdc.gov.in पर मिलेगा यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट

UP Madarsa Board Result 2024: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 गुरुवार, 30 मई को जारी किया जाएगा। यूपी मदरसा बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in परिणाम 2024 पर परिणाम जारी करेगा। जानें कि आप मौलवी की जांच कैसे कर सकते हैं, मुंशी, कामिल, आलिम, फ़ाज़िल का नतीजा? रजिस्ट्रार ने बताया है कि नतीजे घोषित होते ही दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे।

UP Madarsa Maulvi Munshi Alim Fazil Result 2024: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (बोर्ड) परीक्षा 2024 का परिणाम 30 मई 2024 को जारी किया जाएगा। मदरसा बोर्ड रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने कहा कि मौलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल कक्षाओं के परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. यह मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर उपलब्ध होगा।

UP Madarsa Board Result 2024: के बाद एडमिशन

प्रियंका अवस्थी ने बताया कि यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट (UPBME Result) घोषित होने के तुरंत बाद इन कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश देने की प्रक्रिया मदरसों में शुरू कर दी जाएगी. बताया कि इनके अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया मदरसों में छुट्टियों से पहले ही पूरी कर ली गई थी। ईद के बाद इन कक्षाओं का नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो गया है।

UP Madarsa Board Result 2024: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट चेक कैसे करें?

अगर आप (Maulvi, Munshi, Kamil, Alim, Fazil) यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे तो आप यहां बताए गए तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे-

UP Madarsa Board Result 2024: रिजल्ट में देरी का आरोप

उधर, उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ मदारिस अरबिया ने मदरसा बोर्ड के नतीजों में देरी पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मौलाना जमील अहमद निज़ामी ने कहा कि सभी बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं, लेकिन मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित नहीं किये गये हैं. इससे करीब 1,80,000 छात्र अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? UP Madarsa Board Result 2024

कहा कि अगर मदरसा बोर्ड 30 मई को भी रिजल्ट घोषित कर देता है तो ज्यादातर विश्वविद्यालयों में एडमिशन की तारीख खत्म हो जाएगी और ये छात्र एडमिशन नहीं ले पाएंगे. UP Madarsa Board Result 2024

ये भी पढ़ें……

Exit mobile version