Site icon Rozana News 24×7

लॉन्च से पहले Vivo X200 series के फोन की कीमत का खुलासा, 12 दिसंबर को होगी भारत में एंट्री

Vivo X200

Vivo X200 series phones price revealed before launch, will enter India on December 12

Vivo X200 series के फोन 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। लॉन्च से पहले इस टिप्स्टर ने इन फोन की कीमतों का खुलासा किया है। लीक हुई कीमतों के मुताबिक X200 सीरीज के डिवाइस X100 से थोड़े महंगे होंगे।

Vivo X200 series के फोन कल यानी 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इस सीरीज में कंपनी भारतीय यूजर्स को दो नए फोन- Vivo X200 और X200 Pro ऑफर करने जा रही है। इसी बीच फोन के लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन फोन की कीमतों को लीक कर दिया है।

बताई गई कीमतों से कहा जा रहा है कि X200 सीरीज के फोन X100 सीरीज से ज्यादा महंगे होंगे। टिप्स्टर के मुताबिक Vivo X200 दो वेरियंट- 12GB + 256GB और 16GB + 512GB में आएगा। फोन के 12GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 65,999 रुपये और 16GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 71,999 रुपये होगी। वहीं, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये होगी।

Vivo X200 series phones price revealed before launch, will enter India on December 12

Check The Best Price On Amazon

Vivo X100 की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। X100 Pro की बात करें तो इसकी लॉन्च कीमत 89,999 रुपये थी। Vivo X200 सीरीज के फोन 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इनकी बिक्री 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। कंपनी के ये फोन 200 मेगापिक्सल तक के टेलीफोटो सेंसर के साथ आएंगे।

आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में। मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी Vivo X200 में 6.67 इंच और X200 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर X200 में आपको Dimensity 9400 और प्रो वेरिएंट में 9300 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए X200 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है।

कल यानी 12 दिसंबर को भारत में Vivo X200 सीरीज के फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इस सीरीज में कंपनी भारतीय यूजर्स को दो नए फोन- Vivo X200 और X200 Pro ऑफर करने जा रही है। इसी बीच फोन के लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इन फोन की कीमतें लीक कर दी हैं। बताई गई कीमतों से कहा जा रहा है कि X200 सीरीज के फोन X100 सीरीज से ज्यादा महंगे होंगे। टिप्स्टर के मुताबिक Vivo X200 दो वेरिएंट- 12GB+256GB और 16GB+512GB में आएगा।

Check the price on Amazon

फोन के 12GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 65,999 रुपये और 16GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 71,999 रुपये होगी। वहीं, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये होगी। Vivo X100 की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। X100 Pro की बात करें तो इसकी लॉन्च कीमत 89,999 रुपये थी। Vivo X200 सीरीज के फोन 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। इनकी बिक्री 19 दिसंबर से Flipkart और Amazon India पर शुरू होगी। कंपनी के ये फोन 200 मेगापिक्सल तक के टेलीफोटो सेंसर के साथ आएंगे।

आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में। मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी Vivo X200 में 6.67 इंच और X200 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर X200 में आपको Dimensity 9400 और Pro वेरियंट में 9300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए X200 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है।|#+|

iPhone-16 offer

X200 Pro की बात करें तो इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस ऑफर करने वाली है। यह फोन V3+ इमेजिंग प्रोसेसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो कंपनी X200 में 5800mAh और X200 Pro में 6000mAh की बैटरी देने वाली है। दोनों फोन में कंपनी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करने वाली है।

Exit mobile version