Site icon Rozana News 24×7

Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Azamgarh News

Azamgarh News

Azamgarh News: मोहम्मदपुर (रोजाना न्यूज़): गंभीरपुर थाना के रामपुर गांव के समीप जुमेरात की सुबह नामालूम गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होगी। इसकी सोचना मिलने पर घर वलूम में कोहराम मच गया।

Azamgarh News:

गंभीरपुर थाना के माफ़ी गांवो निवासी 35 साला भारत कुमार पुत्र रामहरि रोज़ाना की तरह जुमेरात की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से सोच के लिए जारहे थे। वे रानी पुर राजमो गांवो के करीब पहुंचे थे उसी दौरान पीछे से आई ना मालूम घडी ने धक्का मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल होगए। उन्हें एम्बुलेंस से करीबी अस्पताल मोहम्मदपुर ले जाया गया। जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने मुर्दा घोसित करदिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version