NCP लीडर Baba Siddique को रविवार की रात मुंबई में बदमाशों ने गोली मर का हत्या करदी है। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब बाबा सिद्दीके अपने बेटे ज़ीशान सिद्दीके की ऑफिस उससे मिलने जारहे थे।
समाजवादी पार्टी के लीडर अबू असीम आज़मी ने प्रेस को बताया की बाबा सिद्दीके की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अबू असीम आज़मी ने इस दुखत घटना पैर इन्क्वायरी की मांग की है।
Baba Siddique की मुम्बई में गोली मारकर हत्या
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने इस दुख की घड़ी में अफ़सोस जताते हुए कहा की मुम्बई की मशहूर शख्सियत व पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर बहुत दुखद है। बाबा सिद्दीकी मुम्बई के सम्मानित चेहरा थे और सत्ता दल के नेता भी थे, Y सिक्युरिटी कवर के बीच भी अगर उनकी गोली मार कर हत्या करदी गयी है तो ये महाराष्ट्र शासन की कमी और नाकाम कानून व्यवस्था को उजागर करता है। Baba Siddique
इस दुख की घड़ी में हम सब ग़मज़दा परिवार के साथ हैं।