Azamgarh News: अंबारी (रोज़ाना न्यूज़): इलाक़े के कई गांवों में रविवार को बिजली बिहाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 33 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और तीन लाख रुपये बकाया बिल की वसूली की गई। इसके अलावा बिजली चोरी के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
अमरउजाला न्यूज़ के मुताबिक़ सब स्टेशन फूलपुर के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान कैफी आजमी मार्ग से शुरू हुआ। इस दौरान माहुल मोड़, खुरासन रोड, स्टेशन चौराहा होते हुए नगर पंचायत तक बिजली की चेकिग की गई।
Azamgarh News: Connections of 33 defaulters disconnected recovery of rs 3 lakh
जिसमें प्रत्येक दुकान, घर की गहनता से चेकिंग की गई। तीन व्यक्ति चोरी से विजली का प्रयोग कर रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, 33 विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जबकि तीन लाख 30 हजार रुपयेबिकाया बिल की वसूली की गई। एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल का भुगतान नही किया जा रहा है। बहुत ही कम राजस्व की प्राप्ति हो रही है । Amarujala