Rail Route Diversion: सरायमीर (रोज़ाना न्यूज़): आजमगढ़_ सरीमीर के रास्ते होकर जाने वाली गोदान और कैफियात एक्सप्रेस 23 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक रूट चेंज रहेगा।
Rail Route Diversion: सरायमीर के रूट पर नहीं चलेंगी इनदिनों गोदान और कैफियात
यात्रीगण किर्प्या ध्यान दें….
23 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक गोदान_छपरा_एक्सप्रेस 11055/56,11059/60 तथा,
कैफियात_सुपरफास्ट 12225/26 सहित आज़मगढ़ होकर चलने वाली अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का मऊ-आज़मगढ़-सरायमीर-खोरोसोन रोड-शाहगंज के बीच सभी ट्रेनों का रुट परिवर्तित रहेगा।
23 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक गोदान छपरा एक्सप्रेस वाया मऊ-औड़िहार-जौनपुर-प्रयागराज-मुम्बई चलेगी।
वहीं 23 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक कैफियात_सुपरफास्ट_एक्स 12225/26 आज़मगढ़/दिल्ली बीच चलने वाली
वाया आज़मगढ़_मऊ_भटनी_गोरखपुर_गोण्डा_बाराबंकी_दिल्ली को चला करेगी। Train Cancelled List
शाहगंज_बलिया_पैसेंजर ट्रेन 23 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक निरस्त रहेगी।