Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनों के निस्तारण के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 10.11.2024 को स्थानीय थाने पर लावारिस के रूप में पंजीकृत वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी, जिसमें तहसीलदार श्री वीरेन्द्र कुमार मार्टिनगंज, प्रभारी निरीक्षक सरायमीर एवं निरीक्षक अपराध द्वारा थाना सरायमीर कोतवाली परिसर में नीलामी की प्रक्रिया की गयी, जिसमें गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गम्भीरपुर सहित 13 नीलामकर्ताओं ने नीलामी में बोली लगायी तथा कुल 05 लावारिस वाहनों की बोली 83,400/- रूपये लगी। Azamgarh
Azamgarh News: नीलाम किये गये वाहनों का विवरण-
1-स्प्लेंडर चेसिस नं. MBLHA10EZBHF53919 इंजन नं. HA10EFBHF48890 इंजन को नीलाम कर क्रेता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ निवासी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को 10,000/- रूपये में सुपुर्द किया गया। 5000/-.
2- बिना नम्बर की हीरो होण्डा पैशन चेसिस नं. MBLHA10E2AHJ38919 इंजन नं. HA10EAAHF87094 को नीलाम कर क्रेता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ निवासी गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ को 5100/- रुपये में सुपुर्द किया गया।
3- न्यूनतम मूल्य 3000/- मोटरसाइकिल सुजुकी मैक्स 100 मोटरसाइकिल नं. UP 50 F 7732 चेसिस नं. 9101F834342 को नीलाम कर क्रेता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ निवासी गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ को 4000/- रुपये में सुपुर्द किया गया।
4-न्यूनतम कीमत 4800/- मोटरसाइकिल बुलेट मोटरसाइकिल चेसिस नं. ME3U365C1HE124982 को नीलाम कर क्रेता मुनीब यादव पुत्र चन्द्रजीत निवासी गोपालीपुर, थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली, आजमगढ़ को 20100/- रूपये में सुपुर्द किया गया।
5-न्यूनतम कीमत 48000/- स्कार्पियो चेसिस नं. MA1TA2BFC32F82906 इंजन नं. BF34F47863 क्रेता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ निवासी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को नीलाम कर 49200/- रूपये में सुपुर्द किया गया।
Azamgarh News: सम्पूर्ण नीलामी में कुल 83400/- रूपये प्राप्त हुए। प्राप्त धनराशि को अन्दर स्टोर रूम में रख दिया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त धनराशि को नियमानुसार आयकर शाखा पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में जमा किया जायेगा।