HomeAzamgarh NewsAzamgarh News: पीआरवी रिस्पांस टाइम में मऊ अव्वल, आज़मगढ़ चौथे स्थान पर

Azamgarh News: पीआरवी रिस्पांस टाइम में मऊ अव्वल, आज़मगढ़ चौथे स्थान पर

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में डायल-112 के रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। अक्तूबर माह में अपराध होने के बाद पुलिस औसतन 8.07 मिनट में मौके पर पहुंची। आजमगढ़ चौथे स्थान पर रहा। जोन में मऊ की पीआरवी पहले नंबर पर पहुंचती है।

Azamgarh News: शहरी क्षेत्र में अपराध होने पर डायल-112 पुलिस टीम 7.14 मिनट और ग्रामीण क्षेत्र में 8.11 मिनट में पहुंचती है। वाराणसी को कमिश्नरी घोषित किए जाने के कारण जोन रैंकिंग से इसे बाहर रखा गया है। घटना के तुरंत बाद चालक जल्द से जल्द पहुंचने का प्रयास करता है। उसी के अनुसार जिले के सभी वाहनों की औसत रैंकिंग तय होती है। जोन रैंकिंग में जौनपुर से गाजीपुर और चंदौली पीछे हैं, जबकि आजमगढ़, बलिया, भदोही, मऊ, जिरमापुर, सोनभद्र आगे हैं। Dial 112

Azamgarh News: जिला- रिस्पांस टाइम मिनट

– मऊ-6.16

– भदोही-6.23

– सोनभद्र-6.55

– आजमगढ़-7.10

– बलिया-7.16

– मिर्जापुर-7.24

– गाजीपुर-8.37

– चंदौली-9.11

खराब सड़कों के कारण अव्यवस्था

यदि सड़कें बनाई जाएं, रेलवे क्रॉसिंग आदि की समस्याओं का समाधान किया जाए तथा मानक दूरी से अधिक दूरी तक चलने वाले वाहनों के स्थान पर नए वाहन उपलब्ध कराए जाएं, तो प्रतिक्रिया समय में और सुधार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments