कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस का समय बदल गया है. 31 दिसंबर से नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा. ऐसे में नया समय जानना जरूरी है ताकि आप समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकें. आजमगढ़ जिले से सीधे दिल्ली के लिए चलने वाली यह एकमात्र ट्रेन है जो आजमगढ़ के लोगों को दिल्ली पहुंचाती है. भारतीय रेलवे ने नए साल में ट्रेनों के टाइम टेबल, उनके रूट और ट्रेन नंबर में कई बदलाव किए हैं.
आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस का समय बदला, जानें नया टाइम टेबल
कैफियत एक्सप्रेस: नए टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेनों के समय में 5 मिनट से 1 घंटे का अंतर हो सकता है. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12225 के समय में भी बदलाव किया गया है. इस ट्रेन के समय में 5 मिनट का बदलाव किया गया है. पहले यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के लिए शाम 4:25 बजे रवाना होती थी. अब नए टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के लिए शाम 4:30 बजे रवाना होगी.
Azamgarh News : डबल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू, देरी से मिलेगी मुक्ति
समय सारिणी में बदलाव की वजह
कैफियत एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव की मुख्य वजह मुंबई से छपरा होते हुए आजमगढ़ जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव है। दरअसल, एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11060 बिहार के भटनी स्टेशन पर 7:35 की जगह 7:30 बजे पहुंचेगी और 8:00 की जगह 7:40 पर रवाना होगी। ऐसे में भटनी स्टेशन पर समय में बदलाव का असर आजमगढ़ से दिल्ली चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस पर भी पड़ा है। Kaifiyaat SF Express
Azamgarh News: पीआरवी रिस्पांस टाइम में मऊ अव्वल, आज़मगढ़ चौथे स्थान पर
इस दिन से होगा नया टाइम टेबल लागू
31 दिसंबर के बाद लागू होने वाले इस नए समय के हिसाब से ही ट्रेनों की टिकट बुक करानी होगी। इसके अलावा जिन यात्रियों की टिकट 31 दिसंबर के बाद की है, उन्हें अपनी यात्रा नए समय सारिणी के हिसाब से ही प्लान करनी होगी। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने कुल 45 जोड़ी ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2025 से शून्य (0) नंबर वाली अनारक्षित, पैसेंजर, मेमो और अन्य विशेष ट्रेनों के नंबर बदल देगा और नए नंबरों के साथ चलेगा।