HomeAzamgarh NewsAmbari Railway Station: बिना किसी सूचना के पांच घंटे तक बंद रही...

Ambari Railway Station: बिना किसी सूचना के पांच घंटे तक बंद रही रेलवे क्रॉसिंग

Ambari Railway Station: अंबारी। रेलवे ने सोमवार को बिना किसी सूचना व रूट डायवर्जन के दीदारगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग को पांच घंटे से अधिक समय तक बंद रखा। इस दौरान अंबारी-माहुल मार्ग पूरी तरह बंद रहा। इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर पैदल यात्री फंसे रहे। जबकि विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक एसडीएम फूलपुर से अनुमति ली गई थी। सूचना देने व डायवर्जन कराने की जिम्मेदारी उनकी है। रेलवे विभाग ट्रैक का काम करा रहा है।

Ambari Railway Station: Didarganj Road Railway Station Azamgarh

Ambari Railway Station: सोमवार को दीदारगंज रेलवे रोड क्रॉसिंग पर यह काम हो रहा था। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे क्रॉसिंग पर काम शुरू हुआ। क्रॉसिंग पर चल रहे काम के कारण छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग, दोपहिया, चार पहिया वाहन क्रॉसिंग के दोनों ओर फंसे रहे। शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद मार्ग खुल सका।

Ambari Railway Station: इस दौरान क्रॉसिंग पर जाम लगा रहा। दोपहिया व साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर बाइक व साइकिल लेकर निकलते रहे। क्षेत्र के बृजेश यादव, मूलचंद मौर्य, कृष्ण कुमार यादव, महफूज आजमी आदि लोगों का कहना है कि यह काम रात में भी किया जा सकता था। अगर रात में काम होता तो स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं होती। Amarujala

ये भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments