HomeAzamgarh NewsAzamgarh News: अलीगढ़ से आजमगढ़ जारही बस हादसे का शिकार

Azamgarh News: अलीगढ़ से आजमगढ़ जारही बस हादसे का शिकार

Azamgarh News: अलीगढ़। अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की जान चली गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं ट्रक आगरा जा रहा बताया जा रहा है। बुधवार देर रात टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा माना जा रहा है।

वहीं पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। सड़क हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस ने आगे की जानकारी दी और घायलों को बस से बाहर निकलवाया।

थाना प्रभारी टप्पल ने बताया कि वॉल्वो बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, इसी दौरान टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे पर उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों को अलीगढ़ अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। टप्पल इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है।

Azamgarh News: अलीगढ़ से आजमगढ़ जारही बस हादसे का शिकार

Azamgarh News: पुलिस का कहना है- इस हादसे की मुख्य वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और कोहरा है। इस घटना के बाद जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने यातायात सामान्य करने का काफी प्रयास किया।

Azamgarh News: इस हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत

Azamgarh News: घायल बस कंडक्टर आकाश यादव ने कहा- मैं आजमगढ़ का रहने वाला हूं। आज मेरा पहला दिन था। बुधवार रात साढ़े नौ बजे बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से रवाना हुई थी। बस को श्यामू चला रहा था। ड्राइवर कहां का है, यह पता नहीं चल पाया है। बस मालिक का नाम सोनू सिंह है, जो यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इस हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में आरोही पुत्र प्रमोद 5 माह निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर, पारुल गिरी पत्नी प्रमोद 25 वर्ष निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर और हसमुख सरोज निवासी प्रतापगढ़ शामिल हैं। दो अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घायलों के नाम

Azamgarh News: घायलों के नाम आशी शकूरपुर करावल नगर, रानी गिरी निवासी करावल नगर, पिंकी निवासी विनय नगर फरीदाबाद, रुद्र निवासी विनय नगर अगवानपुर फरीदाबाद, आकाश यादव निवासी कारीबाथ आजमगढ़, अभिषेक निवासी गगन विहार भोपुरा गौतमबुद्ध नगर, सुरेंद्र पुत्र कांता प्रसाद निवासी डरानी की सराय हसनपुर आजमगढ़, बलदेव राज निवासी गाजियाबाद, जयनारायण निवासी फैजाबाद, छोटेलाल निवासी गौसपुर थाना गाजीपुर, खुशबू, अमन गोस्वामी निवासी मिराडी रतन विहार नई दिल्ली, अभिनव निवासी शकूरपुर थाना केशवपुरम नई दिल्ली और अदिती गिरी निवासी शकूरपुर नई दिल्ली हैं। News Source: youthindiatimes 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments