Azamgarh News: आजमगढ़। ठंड को देखते हुए परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी बसों में हवा के रास्ते बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा गया है कि चेकिंग के दौरान बसों में हवा के रास्ते नजर आए तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Azamgarh News: बसों में घुसी ठंडी हवा तो नपेंगे जिम्मेदार
ठंड में रोडवेज बसों को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी बसों में अनियमितताएं हैं। रविवार को अमर उजाला टीम ने इसकी पड़ताल की। इसमें कुछ बसों के शीशे नहीं मिले। कुछ बसों में रबर नहीं थी तो कुछ में क्लिप टूटी हुई थी।
Azamgarh News: बस सुविधा से जुड़ेंगे आजमगढ़ मंडल के 252 गांव
Azamgarh News: खबर प्रकाशित होते ही आरएम मनोज कुमार वाजपेयी ने आजमगढ़ परिक्षेत्र से संचालित सभी डिपो के एआरएम को सभी अनियमितताओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इस आदेश ने आजमगढ़, डॉ. अंबेडकर नगर डिपो समेत अन्य डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद उड़ा दी है। कार्यशाला में दिन-रात बसों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
आजमगढ़ परिक्षेत्र के सभी डिपो से संचालित बसों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि सड़क पर खराब बसें चलती मिलीं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – मनोज कुमार वाजपेयी, आरएम आजमगढ़। Amarujala