HomeAzamgarh NewsAzamgarh: अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में आयोजित होगा 'Shibli Day'

Azamgarh: अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में आयोजित होगा ‘Shibli Day’

Azamgarh: हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा, समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान देने वाले एवं शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के संस्थापक महान शिक्षाविद् अल्लामा शिब्ली नोमानी की स्मृति में शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में 18 नवम्बर को ‘Shibli Day’ का आयोजन बड़े ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है।

Azamgarh: इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

इतिहास विभाग के डॉ. अलाउद्दीन ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण, समाज सुधार विषयों पर अल्लामा शिब्ली नोमानी के विचारों को याद करना तथा युवाओं को प्रेरित करना है।

Azamgarh: ‘Shibli Day’ will be organized in the memory of Allama Shibli Nomani

Azamgarh: कार्यक्रम की तैयारी के रूप में कॉलेज द्वारा पिछले एक माह से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं, विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। Shibli Nomani

Azamgarh: इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य और शिक्षकगण अल्लामा शिबली नोमानी के जीवन, उनके योगदान और उनके प्रगतिशील विचारों तथा उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा भी करेंगे। साथ ही छात्र-छात्राएं उनके व्यक्तित्व पर आधारित भाषण और प्रस्तुतियां भी देंगे। यह आयोजन सिर्फ स्मरण मात्र नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां शिक्षा, साहित्य और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जाता है। उक्त जानकारी शिबली के हिंदी विभाग से जुड़े और मीडिया प्रभारी नवी हसन ने दी। Shibli National College, Azamgarh UP

شبلی نیشنل پی جی کالج اعظم گڑھ میں یوم اقبال و یوم اردو کی تقریب کا انعقاد

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments