Blood Donation Camp: आजमगढ़ (रोज़ाना न्यूज़): राष्ट्रीय उलमा कौंसिल 4 अक्तूबर जोमे के रोज़ अपने फाउंडेशन डे पर (Blood Donation Camp) का लगाने जा रहा है। ये बात Rashtriya Ulama Council के राष्ट्रीय प्रवक्ता तल्हा रेशादी ने Whatsapp मैसेज शेयर करते हुए बताया है।
Blood Donation Camp: Rashtriya Ulama Council अपने फाउंडेशन डे पर लगाएगी ब्लड डोनेशन कैंप
मज़ीद कहा की इस मौके पर रक्तदान से बेहतर और क्या हो सकता है कि हम सब का खून किसी की जान बचाने के काम आ जाये। सदर अस्पताल के करीब होने की वजह से अक्सर देर रात किसी मजबूर मरीज़ को या एमरजेंसी एक्सीडेंट में खून की ज़रूरत पड़ ही जाती है और उस वक़्त अक्सर कहीं मदद नही मिल पाती तो ऐसे वक्त में आपके खून का अतिया लोगों की जान बचाने के काम आता है। इसलिए आप सभी लोग खुद भी रक्तदान में हिस्सा लें और लोगों को भी साथ लाएं। Blood Donation Camp
4 अक्टूबर जुमा के दिन मदरसा जामिया तुर्रशाद, आज़मगढ़ में पहुंच कर किसी अनजान इंसान की जान बचाने का जरिया बने और दुआ लें।
[…] ये भी पढ़ें … […]