HomeBlogPassport Application New service: घर बैठे मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा, स्लॉट...

Passport Application New service: घर बैठे मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा, स्लॉट बुक होने पर आएगी मोबाइल वैन

Passport Application New service: अब आपको घर बैठे ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी। पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने पर मोबाइल पासपोर्ट वैन तय समय पर आपके घर के बाहर आपका पासपोर्ट बनाने के लिए पहुंचेगी।

अब लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मोबाइल पासपोर्ट वैन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने पर मोबाइल पासपोर्ट वैन तय समय पर घर के बाहर पासपोर्ट बनाने के लिए पहुंचेगी।

Passport Application New service:-

Passport Application New service: बायोमेट्रिक्स समेत सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच आदि की प्रक्रिया दरवाजे पर ही पूरी की जाएगी। इसके लिए गुरुवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बरेली के प्रियदर्शिनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में फीता काटकर मोबाइल पासपोर्ट वैन का उद्घाटन किया। कुल 13 जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराकर सेवाओं का दायरा और बढ़ाया जाएगा।

Passport Application New service: मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का सबसे ज्यादा फायदा आंवला और संभल के लोगों को मिलेगा। धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बरेली शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पासपोर्ट मोबाइल वैन आवेदकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। पासपोर्ट मोबाइल वैन के जरिए लोगों को अपने घर के नजदीक ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी।

Passport Application New service: प्रत्येक कार्य दिवस पर 40 अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे

फिलहाल मोबाइल वैन के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर 40 अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। आने वाले दिनों में पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाई जाएगी। जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, वे वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर अपॉइंटमेंट के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Passport application has been submitted along with applicable fees and supporting documents.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments