HomeBlogRail Route Diversion: सितम्बर और अक्टूबर में इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग...

Rail Route Diversion: सितम्बर और अक्टूबर में इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

Rail Route Diversion: प्रेस विज्ञप्ति (रोज़ाना न्यूज़): मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञापन जारी करते होए बताया की
गोरखपुर, 21 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इंटरलाॅक/नाॅन इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

Rail Route Diversion: सितम्बर और अक्टूबर में इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

आजमगढ़ से 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12225 #कैफियत_एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

पुरानी दिल्ली से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12226 कैफियत एक्स्प्रेस एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड एवं सरायमीर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

जयनगर से 22, 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

अमृतसर से 23, 25, 28, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर -जयनगर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं., अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

किशनगंज से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

अजमेर से 23, 24, 26, 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़ मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

अहमदाबाद से 22, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दरियाबाद, रूदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

दरभंगा से 23, 25, 28, 30 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अयोध्या धाम जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या कैंट, सोहावल, रूदौली एवं दरियाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

जयनगर से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।

अमृतसर से 22, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।

मऊ से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04824 #मऊ_जोधपुर_विशेष_गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

जोधपुर से 28 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्दाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

जोधपुर से 22 एवं 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

मऊ से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

दरभंगा से 23 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

छपरा से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15083 #छपरा_फर्रूखाबाद_एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गौतमस्थान, मांझी, सुरेेमनपुर, रेवती, सहतवार, बलिया, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, सठियांव, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर एवं गोसाइगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

फर्रूखाबाद से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं- मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोसाइगंज, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, सठियांव, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर, बलिया, सहतवार, रेवती, सुरेेमनपुर, मांझी एवं गौतमस्थान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

सूरत से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

मुजफ्फरपुर से 22 एवं 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

मऊ से 24, 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15025 #मऊ_आनन्दविहार_एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज एवं अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

आनन्द विहार टर्मिनल से 23, 27, 30 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अकबरपुर, शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

लोकमान्य_तिलक टर्मिनल से 22 23, 25, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

गोरखपुर से 24, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 01, 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 26, 28 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

छपरा से 23, 26, 28, 30 सितम्बर तथा 01, एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

सूरत से 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02, 03
एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

छपरा से 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर तथा 01, 02, 04 एवं 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

मऊ से 28 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मड़ियाँहू, जंघई, फूलपुर एवं प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी सिटी-औंड़िहार- मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। Rail Route Diversion

Rail Route Diversion: शार्ट_टर्मिनेशन_शार्ट_ओरिजिनेशन

बलिया से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।

शाहगंज से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

बलिया से 22 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी। Rail Route Diversion

शाहगंज से 23 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

आसनसोल से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-गोंडा के मध्य निरस्त रहेगी।

गोंडा से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments