HomeAzamgarh NewsSaraimeer News: सरायमीर रेलवे फाटक पर डिवाइडर बनाने की उठी मांग

Saraimeer News: सरायमीर रेलवे फाटक पर डिवाइडर बनाने की उठी मांग

Saraimeer News: सरायमीर, स्थानीय कस्बे के डगरा मोड़ स्थित रेलवे फाटक पर वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े कर दिए जाने से आए दिन जाम लगता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़रहा है। जिसके कराड क्षेत्र के लोगों ने डगरा मोड़ पर डिवाइडर बनवाने की मांग की है।

Saraimeer News: सरायमीर रेलवे फाटक पर डिवाइडर बनाने की उठी मांग

सरायमीर कस्बे के रेलवे फाटक नंबर 51 बी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है। इलाक़े की मुख्य बाजार होने की वजह से अधिकतर लोगों का कारोबार यहीं है। सुबह से रात तक हमेशा बाजार में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सरायमीर स्टेशन से प्रतिदिन शाहगंज- बलिया पैसेंजर सहित गोदान, कैफ़ियात, ताप्ती गंगा, साबरमती समेत दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होने से अक्सर डगरा स्थित रेलवे फाटक बंद रहता है। Godaan Express

Saraimeer News: फाटक पर आड़े-तिरछे बाइक, कार व ट्रैक्टर-ट्रालियों के खड़े होने से रेलवे फाटक से लेकर पूनापोखर तक मुख्य मार्ग पर लगभग पांच सौ मीटर लंबा जाम दिन में अक्सर लग जाता है। लंबा जाम लगने पर क्षेत्रीय लोग डायल 112 पुलिस का सहारा लेते हैं। दस मिनट के कार्य में लगभग घंटों का समय गुज़र जाता है। क्षेत्र के आदिल, रामेश्वर बरनवाल, अबु मंज़र आदि लोगों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से रेलवे फाटक के पास डिवाइडर बनवाए जाने की मांग की है। Sarai Mir Sarai Meer

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments