HomeAzamgarh Newsआजमगढ़: 50 क्विंटल नकली मिठाई बरामद, केमिकल से बनाया जा रहा था...

आजमगढ़: 50 क्विंटल नकली मिठाई बरामद, केमिकल से बनाया जा रहा था खोया, 14 हिरासत में

आजमगढ़: कोतवाली पुलिस ने धर्मुनाला स्थित एक गोदाम से नकली मिठाइयों की पूरी खेप बरामद की है। इसमें 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली खोया बनाया जाता था। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव कुमार और कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मौली पांडे के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई।

आजमगढ़: 50 क्विंटल नकली मिठाई बरामद, केमिकल से बनाया जा रहा था खोया

आजमगढ़: इस गोदाम में पिछले एक साल से नकली खोया और मिठाइयां बनाई जा रही थीं, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं थी और न ही खाद्य विभाग का कोई अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हो सका। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोडियम फॉर्मेल्डिहाइड, सल्फर ऑक्सालेट और पेंट बरामद किया है। इन केमिकल से भारी मात्रा में डोडा बर्फी, मिल्क केक और खोया बनाया जा रहा था। Patrika

आजमगढ़: पुलिस ने इन दुकानों से ये मिठाइयां भी बरामद की हैं। ये सभी मिठाइयां दिवाली के त्योहार पर बड़ी दुकानों पर सप्लाई की जानी थीं। इन दुकानों से उन्हें बड़ी संख्या में ऑर्डर भी मिले थे। प्रशासन ने इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी फैसला किया है। नकली मिठाइयां और खोया बनाने वाले सभी आरोपी आगरा जिले से यहां आए थे।

Lottery Fraud: 15 लाख की लॉटरी के लालच में गंवाए 1.60 लाख रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments