गोदान एक्सप्रेस: 11 से 20 दिसंबर तक (मुंबई) #लोकमान्य_तिलक_टर्मिनस से चलने वाली गोदान/छपरा एक्सप्रेस 11055,11059 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित Route Diverted वाया प्रयागराज रामबाग-वाराणसी ज0-बनारस-औड़िरिहार-मऊ के रास्ते चलेगी।
गोदान एक्सप्रेस: 11 से 20 दिसंबर तक सरायमीर के रास्ते से नहीं जाएगी गोदान एक्सप्रेस
Godaan Express: सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति की दीगई जानकारी के अनुसार लोकमान्य_तिलक_टर्मिनस से चल कर छपरा और छपरा से चल कर लोकमान्य_तिलक_टर्मिनस को जाने वाली घडी संख्या 11055, 11059, गोदान/छपरा एक्सप्रेस 11 से 20 दिसंबर तक प्रयागराज रामबाग-वाराणसी ज0 से होते हुए छपरा को जाएगी।
Rail Route Diversion: सितम्बर और अक्टूबर में इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन
Godaan Express: 11055,11059 गोदान/छपरा एक्सप्रेस 21 दिसंबर तक जंघई ज0-जौनपुर ज0-शाहगंज ज0-खोरोसोन रोड-सरायमीर-आज़मगढ़-मोहम्दाबाद-स्टेशनों के बीच निरस्त रहेगी।
कृपया:- दी गयी सूचना को अपने रेलवे स्टेशन से पुष्टि अवश्य कर लें।
Saraimeer News: आज सरायमीर स्टेशन से होते हुए मुंबई जाएगी गोदान एक्सप्रेस