HomeBlogIndian Railway news: खुशखबरी! Vande Bharat समेत ये एक्सप्रेस ट्रेनें इन रेलवे...

Indian Railway news: खुशखबरी! Vande Bharat समेत ये एक्सप्रेस ट्रेनें इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी, देखें रुकने की टाइमिंग

Indian Railway news: पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हॉल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर एक जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।

Indian Railway news: यात्री सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार स्टेशनों पर ट्रेनों को नए ठहराव दे रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने ट्रेन संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को बख्तियारपुर, ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को दनियावां हॉल्ट और ट्रेन संख्या 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Indian Railway news: पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हॉल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर एक जोड़ी ट्रेनों को 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।

Indian Railway news: ठहराव का विवरण यहां देखें

ट्रेन संख्या 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी

13.10.2024 से ट्रेन संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे रवाना होगी। इसी तरह 13.10.2024 से ट्रेन संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे रवाना होगी।

Indian Railway news: इसके कारण, ट्रेन संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के मोकामा और लखीसराय स्टेशनों पर रुकने के समय में संशोधन किया गया है। 13.10.24 से, ट्रेन संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समय सारिणी के अनुसार आगे प्रस्थान करेगी, जो 09.02/09.04 बजे मोकामा और 09.24/09.26 बजे लखीसराय में रुकेगी। Summer special train

ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस दनियावां हॉल्ट पर रुकेगी

14.10.2024 से, ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हॉल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 07.40 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी।

इस कारण गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हॉल्ट पर ठहराव समय संशोधित किया गया है। दिनांक 14.10.24 से गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस संशोधित समय के अनुसार दिनांक 20.07/20.09 बजे दनियावां बाजार हॉल्ट पर रुकेगी तथा आगे रवाना होगी।

ट्रेन संख्या 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस पावापुरी रोड स्टेशन पर रुकेगी

14.10.2024 से ट्रेन संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पर पहुंचेगी और 08.22 बजे आगे बढ़ेगी। इसी प्रकार, 14.10.2024 से ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पर पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments