HomeAzamgarh NewsAzamgarh: बदमाशों ने छात्रा से छीना एटीएम कार्ड

Azamgarh: बदमाशों ने छात्रा से छीना एटीएम कार्ड

Azamgarh: रानी की सराय (रोज़ाना न्यूज़): शनिवार को दिनदहाड़े रानी की सराय स्टेट बैंक के सामने लगे स्टेट बैंक के एटीएम में घुसकर के छात्रा से एटीएम कार्ड छीन लिए। छात्रा के शोर मचाने पर जब तक लोग समझ पाए स्विफ्ट कार से आए बदमाश चेक पोस्ट की तरफ भाग निकले। वहीं छात्रा के कार्ड को फेक कर भाग निकले।

Azamgarh: बदमाशों ने छात्रा से छीना एटीएम कार्ड

Azamgarh: शनिवार की दोपहर को थाना रानी की सराय क्षेत्र के हमजापुर निवासी खुशबू यादव अपनी सहेलियों के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने लगे स्टेट बैंक के एटीएम से एचडीएफसी कार्ड से पैसे निकालने के लिए गई। वही एटीएम में दो और लोग घुस गए छात्र ने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला। मौका पाकर के बदमाशों ने छात्रा से एटीएम कार्ड छीन करके दूसरा एटीएम कार्ड फेक कर चले गए।

Azamgarh: एटीएम के बाहर आने पर छात्रा ने चिल्लाना शुरू किया और वह शिफ्ट कार से बदमाश चेक पोस्ट की तरफ भाग निकले। जबकि स्टेट बैंक व मात्र 50 मी की दूरी पर निजामाबाद मोड व रुदरी मोड पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। News Source

ये भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular