Azamgarh जिले में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात तक जारी रही। पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश से गर्मी से काफी राहत मिल रही है। वहीं, बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।
Azamgarh: लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली कटौती से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरायमीर व अतराफ़ में मिली सोचना के अनुसार 13,14 बिजली के खम्भे गिर गए हैं जिसकी अभी दूर दूर तक बनने की कोई संभावना नज़र नहीं आरही है। वहीं, मोहल्लों, दुकानों और घरों में जलभराव की आशंका बनी हुई है। ज़्यादातर इस्कूलों में में आज छुट्टी होगी है।
Weather in Azamgarh today
Azamgarh: रात भर हुई बारिश से खेत खल्यान में पानी भरा हुआ है, नदी अपनी औसत सिमा से ऊपर बह रही है।