HomeAzamgarh NewsAzamgarh : लापरवाही ने ली मासूम की जान, रेलवे के गड्ढे में...

Azamgarh : लापरवाही ने ली मासूम की जान, रेलवे के गड्ढे में डूबा किशोर, गांव में कोहराम

Azamgarh : आजमगढ़ के अंबारी में रेलवे व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Azamgarh : लापरवाही ने ली मासूम की जान, रेलवे के गड्ढे में डूबा किशोर, गांव में कोहराम

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी में रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में मातम पसरा है। फूलपुर कोतवाली के अंबारी के शाहपुर गांव निवासी प्रतीक (10) पुत्र सुरेश कुमार बुधवार को रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में सिंघाड़े निकालने के लालच में गया था।

जिससे वह गहरे पानी में चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा मनोज कुमार का कहना है कि इसी वर्ष रेलवे विस्तारीकरण के दौरान रेलवे विभाग ने रेलवे के किनारे गहरा गड्ढा खोदा था।

ग्रामीणों ने गहरा गड्ढा खोदने का विरोध किया था। उसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने गड्ढे में सिंघाड़े डाल दिए थे। इन्हीं सिंघाड़ों के लालच में प्रतीक सिंघाड़े निकालने गया था। मृतक दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता सुरेश कुमार विदेश में मजदूरी करते हैं। Amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments