Azamgarh news: दीदारगंज (रोज़ाना न्यूज़): दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्पनगर बाजार में शनिवार के रोज़ पत्रकार शोएब आलम के निधन पैर शोक सभा का आयोजन किया गया, शोक सभा में सभी पत्रकारो ने भाग लिया, तथा ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया,
Azamgarh news: शोएब आलम एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता व एक पत्र का राष्ट्रीय संरक्षक भी रहे, शोएब आलम कौंरा गहनी के निवासी थे सरायमीर खरेवा मोड़ पैर रहते थे।
Azamgarh news: पत्रकार शोएब आलम के निधन पर पत्रकारों शोक सभा का आयोजन किया
18 सितम्बर को असामयिक निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा कर एक जुट खड़ा होकर पांच मिनट तक मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किये।
शोक सभा में बृजेश सिंह, शिवम सिंह, अनुराग सिंह, दुर्गेश मिश्रा, आदर्श मिश्रा, पृथ्वीराज सिंह व विजय कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे। News Source