Azamgarh News: आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तरी महुला-गढ़वल बांध के किनारे बसे गांवों के लोगों को बाढ़ के संकट से अभी राहत नहीं मिल पाई है। सरयू नदी का जलस्तर घटने लगा है।
Azamgarh News: 24 घंटे के अंदर जलस्तर में सात सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। इस बीच गुरुवार को 79वें दिन गिरजा, शारदा व सरयू बैराजों से फिर 1,34,229 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। राहत की बात यह है कि चार गांवों के बाद सहबदिया में भी कटान थम गई है।
झगरहवा, बघवा, बासू का पुरा व परसिया में कटान पहले ही पूरी तरह थम चुकी है। उधर, सड़कों से बाढ़ का पानी हटने के बाद धूप के कारण होने वाली फिसलन भी लगभग समाप्त हो गई है।
Azamgarh News: 24 घंटे में सात सेमी घटी सरयू, फिर तीन बैराजों से छोड़ा गया पानी; देवारा में बाढ़
Azamgarh News: गुरुवार को 24 घंटे के अंदर नौ सेमी की कमी दर्ज की गई, जबकि बुधवार को भी नौ सेमी की कमी दर्ज की गई थी। मुख्य गेज स्थल बदरहुआ नाले के पास खतरे का निशान 71.68 मीटर है।
बुधवार को यह 70.41 मीटर दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को यह 70.34 मीटर था। इस प्रकार नदी खतरे के निशान से 1.34 मीटर नीचे बह रही है। जलस्तर कम होने के साथ ही प्रशासन ने कटान से हुए नुकसान का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। Jargran