Azamgarh News: सरायमीर (रोज़ाना न्यूज़): मऊ शाहगंज रेलवे क्षेत्र के खरेवां सरायमीर रेलवे अंडरपास नंबर 52 पर बारिश के पानी के कारण संपर्क टूट गया है।
Azamgarh News: सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति द्वारा मिली सोचना के मुताबिक़ मऊ शाहगंज रेलवे लाइन पैर सरायमीर के करीब खरेवां गाँवों में बने रेलवे अंडरपास नंबर 52 पैर जुमा की रात भर हुई बारिश से अंडरपास में लबालब पानी भर गया है जिसकी वजह से गांव के लोगों का सरायमीर से संपर्क टूट गया है।
Azamgarh News: गांव में स्थित स्कूल, कॉलेज भी प्रभावित हो रहे हैं, सभी छोटे-बड़े वाहनों का भी गांव में आवागमन बंद होगया है,