HomeIndian RailwayRailways news: रेलवे ने जनरल क्लास में सीटों के लिए बनाए नए...

Railways news: रेलवे ने जनरल क्लास में सीटों के लिए बनाए नए नियम, इसी महीने से मिलेंगी सीटें; जानें रेलवे का प्लान

Indian Railways news: दिसंबर से जनरल क्लास में यात्रा करने वालों को यात्रा के दौरान लटकने या धक्का-मुक्की करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस क्लास में सीटों की संख्या बढ़ने जा रही है। भारतीय रेलवे ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

Railways news: दिसंबर से ट्रेनों में जनरल क्लास में यात्रा करने वालों को राहत मिलने जा रही है। उन्हें लटकने या धक्का-मुक्की करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय रेलवे इस क्लास में यात्रा करने वालों की सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है और नवंबर तक की डेडलाइन तय की गई है। इस तरह अगले महीने से जनरल क्लास में यात्रा करने वालों को पहले के मुकाबले सीट मिलने के ज्यादा चांस होंगे।

Railways news: रेल मंत्रालय के मुताबिक जनरल क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में नियमित ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है। नवंबर महीने में करीब 370 नियमित ट्रेनों में एक हजार से ज्यादा जनरल कोच जोड़े जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के नए जनरल कोच जुड़ने से हर दिन करीब एक लाख यात्रियों को फायदा होगा। जनरल कोच लगाने का काम शुरू हो गया है।

Railways news: दो कोच फैक्ट्रियों में बन रहे हैं नए कोच

Railways news: रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि दो फैक्ट्रियों में जनरल क्लास के नए कोच बनाए जा रहे हैं। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई और रायबरेली कोच फैक्ट्री में कोच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे की अगले दो साल में 10 हजार जनरल कोच बनाने की योजना है, जिससे रोजाना जनरल क्लास के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे। ये सभी कोच एलएचबी यानी पहले से ज्यादा आरामदायक होंगे। जरूरत के हिसाब से ट्रेनों में एक से तीन जनरल कोच लगाए जाएंगे। इस तरह हर ट्रेन में चार जनरल कोच होंगे। IRCTC

Railways news: तीन महीने में 583 नए कोच बनाए गए

जुलाई से अक्टूबर तक जनरल क्लास के कुल 583 नए कोच बनाए गए हैं। ये कोच 229 नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। इससे रोजाना जनरल क्लास में सफर करने वाले हजारों अतिरिक्त यात्रियों को फायदा मिल रहा है। यानी वे बैठकर सफर कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular

Recent Comments