UP School: अप्रैल माह के आगमन के साथ ही गर्मी का महसूस होना शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे से ही तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी गर्मी के जलजाने में बेसिक स्कूलों के छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है।
अब तक बदलते मौसम को देखते हुए अभिभावकों ने परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग की है। अब तक कई स्थानों पर धूप की भीषणता के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के शिक्षक और पदाधिकारी ने बीएसए को इस मामले में पत्र सौंपा है।
इस वार्षिक गर्मी में तापमान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दोपहर 12 बजे तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री के समीप पहुंच गया। इससे विद्यालय जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
अभिभावकों की मांग है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल का समय सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 12 बजे तक हो। यह मांग भी जिलाधिकारी तक पहुंच गई है। इस तरह की संशोधन की अपेक्षा की जा रही है ताकि छात्रों को धूप की छाया में राहत मिल सके।