HomeAutoVande Bharat Metro: भारत की पहली वंदे भारत मेट्रो शुरू, जानें रूट,...

Vande Bharat Metro: भारत की पहली वंदे भारत मेट्रो शुरू, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 सितंबर को देश को पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात देंगे। आइए जानते हैं टाइमिंग से लेकर किराए तक की हर डिटेल।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी। इस ट्रेन को दिल्ली और मुंबई समेत देश के बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है।

Vande Bharat Metro: ट्रेन का शेड्यूल

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके बाद वापसी के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।

Vande Bharat Metro: ट्रेन का रूट

मेट्रो ट्रेन रास्ते में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुककर यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। भुज से हर रविवार को इसकी सेवा उपलब्ध नहीं होगी, जबकि अहमदाबाद से शनिवार को इसकी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। रास्ते में यह ट्रेन अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समाखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी।

वंदे भारत मेट्रो की स्पीड

वंदे मेट्रो एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है। भारतीय रेलवे का दावा है कि नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 360 किलोमीटर का सफर महज 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। ट्रेन की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। Vande Bharat Metro

Vande Bharat Metro का किराया 30 रुपये से शुरू होगा

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के टिकट की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा।

1150 यात्री बैठ सकेंगे

12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

कहां बना है रैक

वंदे मेट्रो का पहला रैक चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आईसीएफ में बना है।

ये भी पढ़ें….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Check The Price on Amazonespot_img

Most Popular